डेस्कः सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कई बार ऐसी हरकत करते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। अब तो लोग अपनी शादी से लेकर सुहागरात तक वीडियो भी शेयर करने से पीछे नहीं हटते। लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो इन तमाम वीडियो से चार कदम आगे है।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की लोगों से अजीब सवाल कर रही है. वो अपने फैंस से यह जानना चाह रही है कि उन्हें पांच करोड़ रुपए चाहिए या फिर उस लड़की के साथ हनीमून पर जाना चाहेंगे। इस अजीब सवाल पर आपका जवाब क्या होगा, ये तो हम नहीं जानते, लेकिन अन्य यूजर्स ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि लोग लड़की के इस वीडियो को लेकर क्या सोच रहे हैं।
PNB के लॉकर से 9 साल में 90 लाख के जेवर गायब, मेदिनीनगर में दर्ज की गई प्राथमिकी
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ऐश्वर्या (@aishwaryalove234) ने शेयर किया है, जिन्हें 23 हजार लोग फॉलो करते हैं। इस वीडियो का कैप्शन है, ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’ इसके बाद उन्होंने वीडियो पर लिखा है कि अच्छा बताओ, 5 करोड़ रुपए चाहिए या फिर मेरे साथ हनीमून? इस वीडियो में ऐश्वर्या ब्लेजर में नजर आ रही हैं और अपने बालों को लहराती हुई अपनी अदाएं लोगों को दिखा रही हैं।
View this post on Instagramपहली बार में ऐसा लगता है कि ये शायद फर्जी वीडियो होगा, लेकिन जब हमने उनके इस अकाउंट को चेक किया तो पाया कि वे अक्सर इस तरह के सवालों से जुड़ा वीडियो शेयर करती रहती हैं। किसी वीडियो में वो लोगों से पूछती हैं कि अगर आप मुझे प्रपोज करोगे, तो कैसे करोगे? तो किसी वीडियो में सवाल करती हैं कि क्या दिल्ली की लड़कियां बेवफा होती हैं? तो कभी पूछती हैं कि क्या एक लड़का, जिंदगीभर एक लड़की से प्यार कर सकता है?
बिहार में हॉस ट्रेडिंग मामले में बीमा भारती समेत 4 को नोटिस, EOU ने पूछताछ के लिए बुलाया
ऐश्वर्या के इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है, लेकिन लाइक बहुत कम लोगों ने किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कमेंट्स हजारों में आए हैं। ऐश्वर्या के इस वीडियो को जहां 22 हजार लोगों ने लाइक किया है, तो 23 हजार 4 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं। अवि शर्मा नाम के शख्स ने लिखा है कि पैसा तो खूब कमा लेंगे, मैं तो हनीमून पर जाना चाहूंगा।
सुशील राय ने लिखा है कि 5 करोड़ तो छोड़ो, अगर 5 सौ रुपए और तुम्हारे साथ हनीमून के बीच चुनना होता तो मैं 500 रुपए ही चुनता। करण सोलंकी ने लिखा है कि तुम बहुत सुंदर हो। यश चौहान ने लिखा है कि अपने पास बहुत पैसे हैं, किसी और से नहीं चाहिए। सुनीव डावर का कहना है कि आप खुद की तुलना 5 करोड़ रुपए से मत करो। लेकिन ज्यादातर लोगों ने कमेंट कर लड़की के साथ हनीमून पर जाने का ऑफर ठुकरा दिया और पैसे लेने की बात की। सवाल है कि आप क्या चुनते?
ऑनलाइन पेमेंट के इंतजाम के साथ चलता मिला सेक्स रैकेट, नाबालिग लड़कियां से कराते थे धंधा








