गिरीडीहः झारखंड-बिहार सीमा पर बुधवाडीह (सरौन) चेकपोस्ट पर गुरुवार को एसएसटी टीम द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में 25 लाख रुपए जब्त किए गए। टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर वाहन की तलाशी ली, जिसमें नोटों की गड्डियां वाहन के एक्स्ट्रा पहिये (स्टेपनी) में बारीकी से छुपाई गई थीं। स्टेपनी से नोट बरामद होते ही टीम ने कार में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर में नोटों का बंडल ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग में वाहन की स्टेपनी से नोटों के बंडल बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह रकम देवघर से राजधनवार ले जाई जा रही थी। आयकर विभाग को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है।
जांच टीम में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव, दंडाधिकारी राजेश बासके, और सुरेंद्र कुमार राजेश शामिल थे।