पटना : बिहार में तख्तापलट के बाद पहली बार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया में आकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का जवाब देते हुए कहा कि हमने काम किया है तो केडिट लेंगे ही। हमने गठबंधन धर्म का पालन किया, न तो हममें गुस्सा है और न ही नाराजगी, हम सरकार में काम करने आये थे हमने जो वादा किया वो पूरा किया।
तेजस्वी ने आगे कहा कि ये 17 साल की थकी हुई सरकार बनाम हमारा 17 महीने के कार्यकाल के काम की लड़ाई है। जनता इन्हे असली जवाब देगी। उन्होने कहा कि हम सरकार को छोड़कर नहीं गए वही गए है, हम जनता को धौखा नहीं दे सकते। हम बीजेपी के लोगों को धन्यवाद देते है कि वो नीतीश कुमार को अपने साथ ले गए। उन्होने कहा कि जो हम कह रहे है उसे लिखकर रख लीजिये खेल अभी शुरू हुआ है, असली खेल अभी बांकी है। जेडीयू 2024 में खत्म हो जाएगी। पूरे तरीके से हम पत्ते नहीं खोलेंगे आगे देखिये हम क्या करने जाएंगे।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर निशाना हुए कहा कि काम किये है तो क्रेडिट लेंगे ही। हम रोजगार और विकास के मुद्दे पर सरकार में आये थे। मुख्यमंत्री पहले कहते थे कहां से रोजगार देगा, हमने उसी मुख्यमंत्री से घोषणा ही नहीं करवाया बल्कि नियुक्ति पत्र भी बंटवाया। इस सरकार से पहले कब किसी ने नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र बांटते देखा था।
तेजस्वी ने आगे कहा कि इसी 15 अगस्त को राज्यपाल महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा था कि साढ़े तीन लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई। नियोजित शिक्षकांं को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया। हमनें सरकार में आने के बाद शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, आर्थिक न्याय, के क्षेत्र में काम करने के साथ ही स्वयं सहायता समूह का मानदेय बढ़ाने का काम किया। नई आईटी पॉलिसी हम लेकर आए, स्पोर्टस पॉलिसी और टूरिज्म पॉलिसी लेकर आए। हमने काम किया है तो क्रिडिट लेंगे ही।
17 साल बनाम 17 महीनाः तेजस्वी बोले, खेल तो अभी शुरू हुआ है,असली खेल बाकी है, पत्ते नहीं खोलूंगा, 2024 में ही JDU होगी खत्म

Leave a Comment
Leave a Comment