रांची : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को स्थगित कर दिया गया है। 16 और 17 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए चयपित एजेंसी ने तय तिथि को परीक्षा कराने में असमर्थता जताई, इसके बाद परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। इस संबंध में जेएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
परीक्षा आयोजन की नयी तिथि की घोषणा जल्द ही जेएसएसी के वेबसाइट पर कर दी जाएगी। इस परीक्षा में करीब 650000 छात्र शामिल होने वाले थे। परीक्षा के आयोजन में आ रही परेशानी को लेकर जेएसएससी ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर पूर्व में यह कहा था कि 9 जिलों से सीट मैट्रिक्स नहीं होने के कारण परीक्षा लेने में दिक्कत आ रही है. एजेंसी अपना काम नहीं कर पाई है. जेएसएससी के अनुसार, सीट मैट्रिक्स मिलने के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी को परीक्षा संबंधित काम करने और परीक्षा आयोजन कराने में लगभग दो महीने का समय लग जाता है,जेएसएससी की कई परीक्षाएं विवादों में रहीं है
16 और 17 दिसंबर को होने वाली JSSC की परीक्षा को अचानक किया गया स्थ्गित, JSSC ने बताया ये कारण

Leave a Comment
Leave a Comment