पुरी. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पुरी के जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन होगा । श्री जगन्नाथ टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन (SJTA) ने सोमवार को बैठक के बाद भगवान लिंगराज औऱ ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को निमंत्र्ण दिया । श्री मंदिर परिक्रमा प्रोजेक्ट का १७ जनवरी को उद्घाटन होगा । बारहवीं सदी के इस मंदिर के उद्घाटन के लिए पुरी के राजा गजपति शंकार्चाय को निमंत्रण देंगे । पुरी के कलेक्टर ने बताया कि १२ जनवरी से यज्ञ शुरु हो जाएगा और १७ जनवरी एक बजकर तीस मिनट को पूर्णाहुति होगी । जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधकों ने 26 दिसंबर को निमंत्रण देने के लिए पुरी से अपनी यात्रा शुरु की है । सभी देव पीठों को इस ख़ास मौक़े के लिए निमंत्रित किया गया है । ओड़िशा में जो देवपीठ है और राज्य से बाहर के मंदिरों में भी निमंत्रण भेजा जा रहा है ।
ओड़िशा में श्री मंदिर में रथयात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से हेरिटेज कॉरिडोर की नींव २०२१ नवंबर में रखी थी । इसके निर्माण में 943n करोड़ रूपए की लागत आई है । भुवनेश्वर औऱ ब्रह्मगिरि से आने वाले वाहनों के लिए 1.5 किलोमीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा श्री सेतु बनाया गया है जो सीधे जगन्नाथ वल्ल्भ पार्किंग पहुँचाएगा । हेरिटेज परिक्रमा के शुरु होने से एक साथ 6000 श्रद्धालुओं के बैग की स्क्रीनिंग हो पाएगी ।
राजनीतिक तौर पर भी जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज परिक्रमा नवीन पटनायक के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ओड़िशा के लोगों के सामने नवीन पटनायक की छवि और बेहतर बनेगी और बीजेपी को हावी होने का मौक़ा नहीं मिलेगा ।