रांचीः बरहेट से जेएमएम के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद धमकियां मिलने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले को बीजेपी चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है । पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख मंडल मुर्मू को मिल रही धमकियों का मुद्दा उठाया है । लाइव दैनिक ने मंडल मुर्मू ने इस मसले पर बातचीत की और सच जानने की कोशिश की ।
मंडल मुर्मू ने क्या कहा ?
मंडल मुर्मू ने लाइव दैनिक को बताया कि उनको सीधे धमकियां नहीं मिली हैं। वाट्सएप ग्रुप में चैट का स्क्रीनशॉट उनके पास आया जिसके बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली है । मंडल मुर्मू ने बताया कि झारखंड पुलिस की ओर से उनके पास फ़ोन आया था और उन्हें गार्ड देने की बात कही गई । मंडल मुर्मू ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे उनके राष्टहित नीतियां हैं।
चंपाई सोरेन ने लगाया आरोप
गौरतबल है कि मंडल मुर्मू हेमंत सोरेन के प्रस्तावक बने थे और बाद में बीजेपी ज्वाइन कर लिया । चंपाई सोरेन ने आरोप लगया है कि
“भाजपा में शामिल होने के बाद मंडल मुर्मू को धमकियाँ दी जा रही हैं, उनके खिलाफ पोस्टर लगाये जाने की सूचना मिली है। इन सब के पिछे वही लोग हैं जिन्हें लगता है कि वे आदिवासियों को हर मुद्दे पर बेवकूफ बना सकते हैं, डरा-धमका कर चुप करवा सकते हैं। उन लोगों का असली डर यह है कि कहीं हम लोग उनके चेहरे से आदिवासियत का नकाब ना उतार फेंके। कहीं दुनिया को उनकी सच्चाई ना पता चल जाये “