रांची- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग के टीम की छापेमारी शनिवार को चौथे दिन भी जारी रही। रांची के रेडियम रोड़ स्थित आवास पर आईटी की रेड जारी है वही लोहरदगा स्थित आवास पर छापेमारी खत्म हो गई है। रांची स्थित आवास से तीन बैग को बरामद किया गया है। इस बैग में क्या है उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
वही धीरज साहू के ओडिशा स्थित आवास पर भी आईटी की छापेमारी चौथे दिन भी जारी है और नोटों की गिनती चल रही है। झारखंड-ओडिशा-बंगाल के 10 ठिकानों में हुई छापेमारी में करीब 300 करोड़ रूपये बरामद होने की बात कही जा रही है। आईटी की टीम ने मशीनों का उपयोग कर नोटों की गिनती की है जिसे 157 बैगों में भरकर बैंक भेजा गया है।
धीरज साहू परिवार के ठिकानों में हुई छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरी बीजेपी कांग्रेस और धीरज साहू पर हमला बोल रही है। पीएम ने जहां कहां कि जनता से लूट की पाई-पाई लौटानी पड़ेगी ये मोदी की गारंटी है। वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर रहे है कि जो नोट बरामद किये गए है उससे कांग्रेस का कौन सा लिंक है। ये नोट केवल धीरज साहू के है या फिर इसके कोई राजनीतिक कनेक्शन भी है। धीरज साहू ने अपने चुनावी हलफनामे में केवल 27 लाख रूपये कैश की बात कही थी, इस छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद फंसते नजर आ रहे है।
धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड चौथे दिन भी जारी, 157 बैगो में करीब 300 करोड़ रूपये को भरकर पहुंचाया गया बैंक
Leave a Comment
Leave a Comment