अयोध्या में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए NDRF की विशेष टीमें तैनात की गई है इस टीम के पास बायलॉजिकल कैमिकल और रेडियोलॉजिकल यहाँ तक की न्यूक्लियर अटैक से भी लड़ने की क्षमता है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष तौर से NDRF की टीम को अयोध्या में तैनात किया गया है इस टीम के पास HAZMAT व्हेकिल भी मौजूद है इससे किसी भी ख़तरनाक हमले से लड़ने की ताक़त सुरक्षा बलों को मिलेगी ।यह वाहन हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुए G20 समिट के दौरान NDRF को सौंपी गई थी। कई टन की इस गाड़ी को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है ।एक HAZMAT की क़ीमत 15 करोड़ रूपए है। NDRF के पास इस वक्त 7 HAZMAT है जिनमें दो को अयोध्या में मे तैनात किया गया है। सरयू नदी में भी NDRF टीम ख़ासतौर से रहेगी ताकि किसी भी हादसे को रोका जा सके।
अयोध्या में 22 जनवरी को बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है लाखों लोग पहुँचने के इंतज़ार में है इस दिन प्रधानमंत्री समेत देश की जानी मानी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुँचेगी इसके लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की कोताही बरतने से गुरेज़ करते हुए तमाम हमला होने से निपटने के लिए तैयार है चाहे वो हमला न्यूक्लियर बम का ही क्यों न हों।