पटना-बिहार की राजधानी पटना में 26वीं पूर्वीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं आये। उनकी जगह वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है।
इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधियों को शामिल होना था, लेकिन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जगह मंत्री तुषार क्रांति बेहरा और प्रदीप कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जगह वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव बैठक में शामिल हुए।
हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल नहीं होने का कारण उपराष्ट्रपति जगदीश्प धनकड़ का झारखंड दौरा माना जा रहा है। लेकिन ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बैठक से दूरी के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 महीने के बाद एक दूसरे के आमने सामने हुए है। मीडिया और राजनीति के गलियारे में इसके कई राजनीतिक मायने और कयास लगाये जा रहे है।
अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नहीं आये हेमंत सोरेन, सीएम की जगह वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव हुए बैठक में शामिल
Leave a Comment
Leave a Comment