डेस्कः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से माफी मांगी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को टारगेट कर रिपोर्टिंग और उसके खिलाफ अभियान चलाया उससे रिया चक्रवर्ती के इमेज का बहुत नुकसान हुआ। उसे एक ड्रग एडिक्ट और हत्यारे के रूप में पेश किये जाने के बाद उसे बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में ढेर हुए 16 नक्सली
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दी गई अपनी क्लोजर रिपोर्ट में माना कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत आत्महत्या ही था और उसके लिए उसे किसी ने उकसाया नहीं था। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने रिया चक्रवर्ती से माफी मांगते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि “सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है। मुझे लगता है ऐसा विश्वस्नीय सबूतों के अभाव में हुआ है। अब अस्पष्टता की कोई जगह नहीं है। इसका मतलब ये है कि कोई मामला नहीं बनता है।”