पटनाः चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांक किशोर की जन सुराज का दामन थाम लिया है। सोमवार उन्होने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान प्रशांत किशोर ने स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए। जन सुराज ज्वाइन करने के मौके पर मनीष कश्यप ने कहा कि वो भाजपा में 13 महीने रहे। इस बार का चुनाव बिहार के भाग्य का चुनाव है। कश्यप ने दावा करते हुए कहा कि अगला 5 साल आपका होगा। बिहार की हकीकत आप सबको पता है। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। बिहार को अगर सुरक्षित करना चाहते हैं तो जन सुराज की सरकार बनाए।

सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर का मामला, फेक वीडियो पर कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
इससे पहले मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि 7 जूलाई को बापू सभागार। उन्होंने आगे लिखा, बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।
शुभमन गिल एजबेस्टन में जीत के बाद फंस सकते है मुसीबत में, भारतीय कप्तान को लग सकता है बड़ा झटका

मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने के ठीक एक महीने बाद जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली है। मनीष कश्यप ने 2025 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की सदस्यता ली थी। इस दौरान बिहार में लोकसभा चुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इसके बाद धीरे-धीरे उनका बीजेपी से मोहभंग होने लगा। पटना के पीएमसीएच में हुई पिटाई के बाद मनीष कश्यप का दिल बीजेपी से इतना टूट गया कि उन्होने 7 जून को बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया। रोहतास में हुई पीएम मोदी की रैली में आम लोगों से शामिल नहीं होने की अपील की। मनीष कश्यप चंपारण ने चनपटिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते है। 2020 में भी उन्होने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। चनपटिया की सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इस सीट से टिकट नहीं मिलने की उम्मीद के बाद उन्होने बीजेपी छोड़ने का मन बना लिया था। अब उम्मीद है कि वो जन सुराज पार्टी की ओर से चनपटिया से उम्मीदवार हो सकते है।








