हजारीबाग.. बेटे का बदला लेने आ रहे हैं हजारीबाग के पूर्व सांसद और मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा । जी हां भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से बीजेपी के हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटा उससे लोकसभा क्षेत्र में ना सिर्फ उनके समर्थकों में नाराजगी है बल्कि माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा भी नाराज है । हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण के हिसाब से कायस्थों की संख्या अच्छी खासी है और माना जा रहा है कि जयंत सिन्हा के टिकट कटने से कायस्थ समाज नाराज है लिहाजा आने वाले चुनावों में अगर यशवंत सिन्हा चुनावी मैदान में नजर आते हैं तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है । यशवंत सिन्हा हजारीबाग आने वाले हैं और अपनी पुरानी सीट पर मोदी के खिलाफ एक बार फिर जंग छेड़ सकते हैं ।
माना जाता है कि यशवंत सिन्हा के पास अच्छा समर्थन है बीजेपी के पुराने स्थानीय नेताओं से उनके संबंध बेहतर है और साथ ही हजारीबाग में उनके अपने समर्थक हैं । झारखंड में इस बार हजारीाग हॉट सीट होने वाली है और इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला एकतरफा नहीं होने वालै है । वैसे मनीष जायसवाल के टिकट मिलने के पीछे गुजरात कनेक्शन वजह बताई जा रही है । मनीष जायवसाल के भाई का गुजरात में बिजनेस है और अमित शाह के करीबी है लिहाजा टिकट मिल गया ।