डेस्कः महाकुंभ के जोश चरम पर है। डुबकियों का दौर जारी है। इनके साथ ही ऐसी अनोखी कहानियों का सिलसिला भी जारी है, जिनका महाकुंभ मंच बन रहा है। ताजा मामला एक ऐसे शख्स से जुड़ा हुआ है, जो अपनी प्रेमिका के कहने पर महाकुंभ पहुंचा और जमकर रुपया कमाया। वह खुलकर श्रेय भी अपनी प्रेमिका को दे रहा है।
Instagram पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीली रंग की जैकेट पहने एक शख्स महाकुंभ में अपने व्यापार का अनुभव बता रहा है। यूजर पूछते हैं, ‘भैया यहां दातून बेचते हैं आप।’ तो इसपर युवक जवाब देता है, ‘हां भैया नीम का दातुन बेचते हैं।’ वह आगे बताता है, ‘भैया 30 से 40 हजार रुपये कमा चुके हैं आज पांचवा दिन है हमारा। कभी-कभी रात में 9-10 हजार या 6 हजार 5 हजार भी हो जाता है। जितना दौड़ भाग करेंगे, उतना कमाएंगे।’
टेबल पर रख दिए 70 करोड़ के नोट, कहा- जितना गिन सको, उठा लो; कंपनी का छप्परफाड़ बोनस ऑफर
युवक ने आगे बताया, ‘भैया हमारी गर्लफ्रैंड ने बताया कि एक भी रुपया इन्वेस्ट मत करो, फ्री में ले जाओ। उसी की वजह से आज हम इतना रुपया कमाए। हम उसका भी सम्मान करते हैं और सभी का सम्मान करते हैं।’ वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर प्रेमिका को श्रेय देने के चलते युवक की तारिफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘असली मर्द। अपनी प्रेमिका को श्रेय देने में जरा भी संकोच नहीं किया।’ वहीं, एक यूजर ने ऐसी प्रेमिका को नहीं छोड़ने की सलाह दी है।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ के जरिए यह पहली कहानी वायरल नहीं हुई है। IIT मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह या IIT बाबा भी चर्चा में आए थे, जो कनाडा में नौकरी कर चुके हैं और पूरी तरह से संतों की संगत में चल रहे हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा भी सुंदरता के चलते काफी फेमस हुईं थी। वह मेले में फूल माला बेचने आई थीं।
अंटार्कटिका में बर्फ के बीच बह रहा खून का झरना? आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य