रांचीः झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर की एक चिट्ठी वायरल है जिसमें यह दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । इतना ही नहीं इस चिट्टी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है । सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब इस चिट्ठी की जांच की गई तो यह फ़र्ज़ी निकली ।
झारखंड कांग्रेस ने इस फ़र्ज़ी चिट्ठी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की है ।झारखंड कांग्रेस ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रभारी गुलाम अहमद मीर के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर के ज़रिए इस तरह की चिट्ठी वायरल की जा रही है । पार्टी इस मामले में कार्रवाई करेगी ।
हेमंत सोरेन ने BJP के गोगो योजना पर उठाये सवाल, PM मोदी से CM ने कर दी बड़ी मांग
माना जा रहा है कि सोशल मीडिया के जमाने में इस तरह की चिट्ठी वायरल करके झारखंड में कांग्रेस गठबंधन को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है ।