जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत रविवार को बिगड़ गई। शुगल लेवल अप डाउन करने के कारण उन्हे टाटा मेरोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चंपाई सोरेन तबीयत खराब होने की बरहेट में मांझी परगना महासम्मेलन में नहीं हो सके शामिल
जमशेदपुर के TMH अस्पताल से ही कार्यक्रम को किया संबोधित@ChampaiSoren @BJP4Jharkhand @JmmJharkhand #JharkhandNews #Jharkhand pic.twitter.com/0WHBj5gui5
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 6, 2024
रविवार को उन्हे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र साहिबगंज जिला स्थित बरहेट में कार्यक्रम में जाना था लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो बरहेट जा नहीं सके। मांझी परगना महासम्मेलन के लिए बरहेट नहीं जाने के बाद चंपाई सोरेन ने अस्पताल से ही कार्यक्रम को संबोधित किया।