डेस्कः यूपी मेरठ में हैरान करने कर देने वाली वारदात को एक पत्नी ने अंजाम दिया है। जिले के ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 15 दिन पहले महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए। ऊपर से पूरे ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया। इसके बाद पत्नी और उसका प्रेमी शिमला घूमने चले गए। शिमला से लौटने पर अपराध बोध का शिकार होकर महिला ने अपनी मां को हत्या की जानकारी दी।
इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रम में सौरभ की लाश सीमेंट में इस तरह जम गई थी कि उसे निकालने में घंटों लग गए। पुलिस और डॉक्टरों ने कुछ एक्सपर्ट की मदद से सीमेंट में जमे हुए सौरभ की लाश के टुकड़ों को किसी तरह देर रात अलग किया।
पति के मोबाइल फोन में प्रेमिका का मैसेज देखकर पत्नी ने कर दिया कांड
पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि टाइल्स काटने वाले कटर या किसी मीट काटने वाले धारदार हथियार से शरीर के टुकड़े किए गए थे। हत्याकांड में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बारीकी से पूरे मकान की छानबीन की है। इसके अलावा देर रात सीमेंट को अलग हटकर शव के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं। सौरभ का कटा हुआ सिर भी इसी ड्रम में सीमेंट में बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के माने तो चाकू से सीने पर दिल पर ही सीधे वार किया गया था, जिसके कारण सौरभ की मौत हुई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर शाम के समय ही छानबीन शुरू की थी। इस दौरान पुलिस को बेडरूम में खून के निशान मिले थे। घर की तलाशी लेने के बाद खून से सनी हुई चादर भी बरामद हो गई। माना जा रहा है कि इस चादर पर सौरभ का ही खून लगा हुआ है।
फिलहाल पता चला है कि सबसे पहले सौरभ के सीने पर धारदार चाकू से दिल पर ही बार किया गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने सौरभ का सिर, कलाई और हाथ काट डाले थे। माना जा रहा है कि शरीर के टुकड़े करने के लिए टाइल्स काटने वाले कटर या किसी मीट काटने वाले बड़े हथियार का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस सुबह सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराएगी।
सीने में चाकू घोंपा, सिर काटा फिर लाश के किए टुकड़े
सौरभ को खबर तक नहीं थी कि जिस मुस्कान को वो दिलोजान से प्यार करता है, वो उसके कत्ल की प्लानिंग कर बैठी है। मुस्कान ने सौरभ को दवा देकर बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद उसका सिर काटा और लाश के टुकड़े कर डाले। करीब दो साल पहले मुस्कान के प्रेम प्रसंग का पता लगने पर सौरभ और मुस्कान में विवाद हुआ था और बात तलाक तक पहुंच गई। बाद में दोनों परिवारों ने समझौता करा दिया। अ
ब सौरभ को लगा सब ठीक हो गया है, लेकिन मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची थी। पहले से घर में एक ड्रम और सीमेंट लाकर रखा था। इस बार सौरभ लंदन से वापस घर आया तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल कर दिया और लाश के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल दिया। सौरभ राजपूत का परिचय सोशल मीडिया पर 10 साल पहले मास्टर कॉलोनी निवासी मुस्कान से हुआ था। दोनों में प्यार हुआ और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। कुछ समय तो दोनों परिवार के साथ रहे, लेकिन फिर आए दिन विवाद होने लगे।
नौ महीने बाद धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स, देखें लैंडिंग का रोमांचक VIDEO
सौरभ ने ब्रह्मपुरी में एक मकान किराये पर ले लिया, जहां पत्नी और बेटी पीहू रहने लगे थे। सौरभ काम के सिलसिले में ज्यादातर विदेश में रहता था और यहां मुस्कान ने शास्त्री की कोठी अपार मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग बढ़ा लिया। करीब दो साल पहले सौरभ को इसकी भनक लगी और उसने विरोध कर दिया। बात तलाक तक पहुंच गई और सौरभ ने मुस्कान को छोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों पक्ष की बैठक हुई और समझौता करा दिया।
मुस्कान ने इसके बाद भी प्रेमी साहिल को नहीं छोड़ा। अब फिर सौरभ को पत्नी के साहिल से संबंधों की जानकारी मिली। ऐसे में दोबारा विवाद शुरू हो गया। दूसरी ओर, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली। दोनों ने सौरभ के वापस आने के साथ तैयारी शुरू कर दी और घर पर ड्रम लाकर रख दिया। सीमेंट भी लाकर रखा गया। दोनों ने योजना बनाई थी इस ड्रम को उठाकर नहर या जंगल में फेंक देंगे।
अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी