रांचीः चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन इरफ़ान अंसारी और सीता सोरेन के बीच तल्खियां कम होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ सीता सोरेन इरफ़ान अंसारी पर अपनी बेटियों की हूटिंग का आरोप लगा रही हैं वहीं दूसरी ओर इरफ़ान अंसारी आरोप लगा रहे हैं कि सीता सोरेन उन्हें बदनाम कर रही हैं । उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे भी परिवार वाले हैं और उनकी भी बेटी हैं।
इररफा अंसारी ने क्या कहा
हेमंत सोरेन हमारे भगवान राम की तरह हैं और कल्पना सोरेन जी हमारी भाभी, हम सब एक परिवार की तरह रहते हैं।और हमारे परिवार के मुखिया आदरणीय राहुल गाँधी जी है।सीता सोरेन जी, जब इस परिवार को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आप भाजपा के पाले में चली गईं और इस परिवार को अकेला छोड़ दिया।चोर, डाकेत,लुटेरा तक कह डाला।आपने पहले हमारे हेमंत सोरेन जी को लगातार निशाना बनाने की हर कोशिश की, और फिर आप मेरे पीछे पड़ी रहीं, हमारे चरित्र और छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास किया।आपको पता होना चाइये मेरा भी परिवार है, मेरी भी बेटी है, बहन है। उस पर किया बीत रही होगी।
अपने परिवार की चिंता करें सीता सोरेन
खैर छोड़िये…? लेकिन जामताड़ा की जनता मुझे भली-भांति जानती है और हमारे परिवार के मूल्यों को समझती है। आपकी हर कोशिश के बावजूद, जामताड़ा की जनता ने आपके बहकावे में नहीं आकर मुझे प्रचंड बहुमत देकर फिर से विधायक चुना। यह इस बात का सबूत है कि जनता का विश्वास मुझ पर और इस परिवार पर अटूट है। अब हमारा पीछा छोड़ दीजिए। जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे निभाने का समय आ गया है। हमें माताओं को सम्मान देना है, युवाओं को रोजगार देना है और झारखंड को मजबूत बनाना है। आप जिस परिवार में हैं, वहां रहकर उनकी चिंता कीजिए। हम सब की चिंता कल्पना भाभी कर लेगी। थोड़ा संस्कार उनही से सिख लेते।हमारा महागठबंधन का परिवार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगा।और लोगो का दिल तीसरी बार भी जीतेंगे।
ग़ौरतलब है कि सीता सोरेन ने सोशल मीडिया के ज़रिए आरोप लगाया था कि उनकी बेटियों की हूटिंग की गई है । सीता सोरेन इरफार का खरी-खरी सुनाई थी । ग़ौरतलब है कि जो वीडियो पोस्ट किया गया था उसमें सीता सोरेन की बेटियों को कांग्रेस के समर्थकों द्वारा हूटिंग किए जाते हुए साफ़ तौर से दिखाई दे रहा था ।
जमीन पर जनता के लिए लड़ाई लड़ना आसान नहीं होता। इस चुनाव में, मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया। जब मैंने एक वीडियो देखा जिसमें मेरी बेटियां जयाश्री, राजश्री और विजयश्री सोरेन को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करते हुए देखा, तो मेरा दिल टूट… pic.twitter.com/GWkOdzEBZO
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) November 25, 2024