गढ़वाः गढ़वा पुलिस ने झारखंड के भावी मुख्यमंत्री की थार जब्त कर ली है । जी हां आप पूछेंगे कौन है भावी मुख्यमंत्री और क्यों की गई उनकी कार जब्त तो कहानी बड़ी दिलचस्प है । दरअसल गढ़वा में कई दिनों से फूलमाला से लदी एक महिंद्रा थार घूम रही थी । चौक चौराहो और गली मोहल्ले में इस थार को देख दंग तो थे ही साथ ही ये नंबर प्लेट के उपर लिखे नेम प्लेट को पढ़ने के बाद और हैरान हो रहे थे । इस नेम प्लेट पर लिखा था झारखंड के इस भावी मुख्यमंत्री का नाम है राजू प्रजापति । असैनिक अभियन्ता सह भावी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार -रांची
गढ़वा के लोगों ने अभी तक इस तरह की कोई खबर सुनी नहीं थी लिहाजा जिज्ञासा बढ़ी और पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि यह थार है राजू प्रजापति नाम के एक इंजीनियर की जो हाल में ही ट्रांसफर हो कर गढ़वा आया है । दरअसल गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से महेंद्रा थार जीप से एक साहब आते हैं ,साहब का टशन तो देखिए,थार जीप के दोनों तरफ फूल माला लगा रहता है । प्रखंड कार्यालय परिसर में आते ही प्रखंड कर्मी या आम जनता उस साहब के टशन को देखते रह जाते हैं। लोगों में चर्चा होती है कोई बड़ा नेता आ गये है , चुनाव का समय है। जब पता किया तो वो साहब कोई और नहीं बल्कि 15वें वित्त के कनीय अभियंता हैं। अभी कुछ दिन पहले पदस्थापना हुई है ।राजू प्रजापति खरौंधी प्रखंड के चांदनी के रहने वाले हैं।अभी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है लेकिन ऐसे में इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आए वो भी सरकारी नौकरी में रहते हुए ष फिलहाल भावी मुख्यमंत्री थार थाने में खड़ी है और लोग इसे देखने दूर-दूर से आ रहे हैं।