दिल्लीः Lok Sabha Election 2024 के नतीजे सामने हैं। बीजेपी ढाई सौ सीटों तक पहुंचने के लिए तरस रही है और कांग्रेस दस सालों में सबसे अधिक सीटों पर पहुंच सांस लेने लायक हो गई । मगर सवाल यह कि प्रधानमंत्री कौन होगा ? क्या नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे या फिर पीएम के चेहरे पर जोड़-तोड़ की राजनीति होगी । इन सवालों के बीच दो नाम इस वक्त देश की राजनीति में सबसे अहम हो चुके हैं पहला नाम है नीतीश कुमार का और दूसरा नाम है चंद्रबाबू नायडू का ।
Nitish और Naidu तय करेंगे नरेंद्र की किस्मत !
भारत की राजनीति के दो नाम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ऐसे मुख्यमंत्री के तौर पर स्थापित है जिन्होंने अपने राज्य के लिए विकास की ऐसी इबारत लिखी जो आज भी पढ़ी और पढ़ाई जाती है । नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए के हिस्सा लंब से समय से रहे और अलविदा भी कहा । हांलाकि राजनीति में नुकसान नीतीश कुमार के मुकाबले चंद्रबाबू नायडू को ही ज्यादा हुआ , वे सत्ता से भी गए और जेल भी गए । नीतीश कुमार हार कर भी बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे । पलटी भी मारी और वापसी भी की । नीतीश कुमार बीजेपी को भी उतने ही प्यारे हैं जितने केि आरजेडी को ।
नीतीश और नायडू क्यों हैं अहम ?
2024 का लोकसभा चुनाव इन दोनों नेताओं के लिए स्वर्णकाल माना जा सकता है । सियासत के आखिरी पड़ाव में इतनी बड़ी जीत किसी भी नेता के लिए संजीवनी से कम नहीं है । चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं वो भी विशाल मार्जिन से । उनके आस पास भी कोई नेता नहीं है । नीतीश कुमार की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी जिसमें से 90 फीसदी सीटों पर जीत हासिल हो गई । बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर जेडीयू स्थापित हो गया । चंद्रबाबू नायडू के तेलगु देशम ने भी आंध्र प्रदेश में कमाल करते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में विशाल जीत दर्ज कर ली ।
पीएम मोदी कर रहे हैं फोन, पवार भी संपर्क में
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों नेता देश की राजनीति के लिए इस वक्त कितने अहम है कि पीएम मोदी, अमित शाह उनसे लगातार संपर्क में है और इधर शरद पवार सहित इंडिया गठबंधन वरिष्ठ नेतओं ने भी संपर्क साधना शुरु कर दिया है। जाहिर हैं दोनों नेता जिसकी गोद में बैठेंगे उनके सिर पर होगा प्रधानमंत्री का ताज
Khunti सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने चुनाव में हराया
Gandey By Election में कल्पना सोरेन की बड़ी जीत, बीजेपी उम्मीदवार को हराकर पहुंची विधानसभा
lok sabha election 2024