रांची: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है, जहां प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आग लगने की सूचना है। हरमू स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आग लगने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बाल बाल बच गए है। बाबूलाल मरांडी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश बीजेपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोेकसभा चुनाव के अपडेट ले रहे थे।
आग लगने की वजह से थोड़ी देर के लिए प्रदेश कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जिस वक्त प्रदेश कार्यालय में आग लगी पार्टी के कई नेता और मीडियाकर्मी वहां मौजूद थे।