डेस्कः दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रिश्तों को शर्मसार और हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। पढ़ाई के लिए टोकने और पैसे चुराने पर डांटने से नाराज एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता को रात में सोते समय जिंदा जला दिया।
10 साल के मासूम क्षितिज की मां के साथ था सिपाही का अवैध संबंध! बच्चे ने देख लिया इसलिए आंखे फोड़ दी,उंगलियां तोड़ी फिर चाकू से गोद कर की हत्या
फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 में रहने वाले मोहम्मद अलीम की उनके नाबालिग बेटे ने सोते समय जिंदा जलाकर हत्या कर दी। मां की मौत पहले ही हो जाने की वजह से बेटा अपने पिता के साथ ही रहता था। अलीम धार्मिक स्थलों के लिए चंदा जुटाने और मच्छरदानी समेत अन्य सामान बेचने का काम करता था। रात करीब दो बजे जब अलीम गहरी नींद में सो रहा था, उसके बेटे ने उसपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगा दी। इसके बाद कमरें को बाहर से बंद कर फरार हो गया। जलते मोहम्मद अलीम की चीख पुकार सुनकर मकान मालिक रियाजुद्दीन की नींद खुली और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
चचेरे भाई की हत्या के आरोपी पति की तस्वीर के साथ बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने महाकुंभ में किया स्नान
मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि अलीम का बेटा आवारा किस्म का है। स्कूल नहीं जाता था। पिता की जेब से पैसे भी चुरा लेता था। सोमवार रात भी उसने ऐसा ही किया था। ऐसे में रात के समय पिता ने उसे डांटा था और उसकी पिटाई की थी। पिता-पुत्र दोनों रात करीब 10 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 2 बजे जब पिता अलीम गहरी नींद में थे। आरोप है कि किशोर ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।