रांची: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। झारखंड के लोगों को मौसम में हुए इस बदलाव से सचेत रहने की सलाह दी गई है खासतौर पर कोयलांचल के इलाके में।
JAC Board Exam 2025:10वीं साइंस का प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा, कई छात्रों से ठगे रुपये
पिछले कुछ दिनों से दिन में गर्मी और रात में सर्दी का मौसम बना हुआ था। लेकिन 19 फरवरी से मौसम विभाग ने बदलाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश की संभावना है, राज्य के 6 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
चचेरे भाई की हत्या के आरोपी पति की तस्वीर के साथ बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने महाकुंभ में किया स्नान
मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार बारिश होती है तो फिर उसके बाद तेज गर्मी का दौर भी शुरू हो जाएगा। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें बोकारो, धनबाद,रामगढ़,पुरुलिया,गिरिडीह और हजारीबाग शामिल हैं।