लोहरदगा: लोहरदगा के अपर बाजार निवासी रविंद्र कुमार खत्री और तूलिका खत्री की बेटी अक्षिता खत्री (13 वर्ष) ने राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन किया है। अंडर-16 श्रेणी में अक्षिता के चयन से परिवार, समाज और जिले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
राजस्थान के जोधपुर में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित “नेशनल क्वालीफायर एंड्यूरेंस 40 किलोमीटर” प्रतियोगिता में अक्षिता ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी जगह बनाई।
अक्षिता, जो लोहरदगा स्थित टोरियन वर्ल्ड स्कूल की छात्रा हैं, ने अपनी इस उपलब्धि से सबको गौरवान्वित किया है। उनके पिता रविंद्र कुमार खत्री ने बताया कि अक्षिता बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखती थी और वह बहुत मेहनती है। उन्होंने कहा, “बेटी की इस उपलब्धि से मैं और मेरा परिवार बेहद खुश हैं।”
अक्षिता की इस सफलता पर समाज के हर वर्ग के लोगों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में कवि खत्री, संजय खत्री, रोहण श्याम, दिनेश अग्रवाल, उमर शाह, आरके सिन्हा, पुरुषोत्तम तिवारी, संदीप कुमार, राजेश अग्रवाल, दीपक कुमार और संजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।