नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ यात्री दिल्ली मेट्रो के AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट्स को कूदकर पार करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
DMRC के अनुसार, यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को मैजेंटा लाइन के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है। उस समय स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई थी, जिससे कुछ यात्रियों ने AFC गेट को कूदकर पार किया।
DMRC ने स्पष्ट किया कि यह स्थिति अस्थायी थी और स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे, जिन्होंने यात्रियों को समझाने और स्थिति को नियंत्रण में रखने का काम किया। DMRC के मुताबिक, हालात कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुए और यह सिर्फ AFC गेट्स पर अचानक हुई भीड़ के कारण यात्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया थी।
दरअसल तेरह फरवरी की रात में दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन पर इतनी भीड़ आ गई कि बहुत से युवा बैरिकेट फांद कर निकलने लगे । कुछ समय के लिए मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई । बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लड़के इस तरह की हरकतें कर रहे थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छीड़ गई ।