बेेलगावीः मामूली सी बात पर गोवा के पोंडा के कांग्रेस के विधायक लावू मामलदार को जान गंवानी पड़ी। मामला बस इतना सा था कि कांग्रेस के पूर्व एमएलए की कार ऑटो वाले से टकरा गई है, कहा सुनी हुई और बात मारपीट तक आ पहुंची । फिर क्या था ऑटो वाले ने इतना मारा कि कांग्रेस विधायक की मौत हो गई ।
ऑटो वाले से हुआ था झगड़ा
घटना बेलगावी के खडे बाजार रोड की है । शनिवार को पूर्व पोंडा विधायक लवू मामलतदार की मौत हो गई। घटना एक ऑटो चालक के साथ झड़प के बाद हुई। CCTV फुटेज में दिखा कि ऑटो चालक ने मामलतदार को कई बार थप्पड़ मारे। बेलगावी के डीसीपी (कानून एवं व्यवस्था) रोहन जगदीश के अनुसार, यह घटना रात 1:00 से 1:30 बजे के बीच हुई।

लवू मामलदार से झगड़ा
झगड़ा तब शुरू हुआ जब मामलतदार की कार का टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गया, जिसे मुजाहिद चला रहा था। स्थिति तब बिगड़ गई जब मुजाहिद ने मामलतदार को थप्पड़ मार दिया।इसके बाद मामलतदार अपने लॉज की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रिसेप्शन एरिया में गिर पड़े। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां ECG सहित कई टेस्ट किए गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ऑटो ड्राइवर मुजाहिद गिरफ्तार
खडे बाजार पुलिस ने ऑटो चालक मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है। मामलतदार के परिवार के सदस्य गोवा से बेलगावी पहुंच रहे हैं। पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है