लोहरदगा: विवेकानंद जयंती के अवसर पर गुमला जिले के अंजन धाम में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी आंजन धाम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जाएगा।
10-12 जनवरी को हनुमान चालीसा पाठ
आंजन धाम में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, हरि कीर्तन, रुद्राभिषेक, और भजन संध्या शामिल हैं। इस भजन संध्या में बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दिवाकर पाठक ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में देश के प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।
सवा लाख लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष सवा लाख हनुमान भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया था, और इस बार इससे भी अधिक संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और शीघ्र ही प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और झारखंड के मंत्रियों को आमंत्रण भेजा जाएगा।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर कार्रवाई की माँग
इसके अलावा, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा की आंजन धाम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर पाठक ने घोर निंदा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कठोर निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं का मुकाबला करने के लिए सनातन धर्म अनुयायियों को एकजुट होने की आवश्यकता है।