डेस्कः एक युवती ने कथित तौर पर शादी की पहली रात के बाद वर्जिनिटी टेस्ट किये जाने के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। युवती का आरोप है कि ससुराल वालों ने गलत तरीके से वर्जिनिटी टेस्ट करने की कोशश की और इस वजह से उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा।
पत्नी को छोड़कर इस अरबपति की मंगेतर को घूर रहे थे मार्क जकरबर्ग? फोटो हो गई वायरल
मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली युवती की भोपाल के युवक से 12 दिसंबर 2019 को शादी हुई थी। युवती के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि शादी की पहली रात के बाद युवती के वर्जिनिटी पर सास ने सवाल उठाया। सुहागरात के अगले ही दिन सास ने पड़ोस के एक लड़की को बुलाकर पूछा कि बेडशीट पर खूंन के छींटे क्यों नहीं है। इसको आधार बनाकर सास ने बहू के वर्जिनिटी पर सवाल उठाये। अक्सर मानसिक प्रताड़ना करते हुए दहेज में दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे। पीड़ित युवती की हालत खराब होने लगी, इस दौरान उसका तीन महीने में पहली बार गर्भपात हो गया। अगली बार उसने बच्ची को जन्म दिया लेकिन 9 महीने 9 दिन बाद वो भी दुनिया से चली गई।
फर्जी पॉर्न साइट से पैसे ऐठ रहा था गैंग, 18 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड
तीसरी बार भी बेटी का जन्म हुआ तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया क्योकि वो बेटी नहीं बेटा चाहते थे। पीड़ित ने मानसिक रूप से तंग आकर इंदौर जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसमें उसने पति, सास, ससुर और देवर पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। महिला एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शादी की पहली रात पीड़िता के ससुरालवालों ने उसका वर्जिनिटी चेक करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए थे।