यूपी के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे के पास एक नवनिर्मित मकान के टॉयलेट की टंकी में दर्जनों सांप पाए गए। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, इतने सारे सांपों को देख लोगों के पसीने छूट गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।
मकान वीरेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति का है, जिसमें अभी कोई नहीं रह रहा है। खाली पड़े मकान में शौचालय की टंकी काफी समय से बंद थी और उसमें पानी जमा हो गया था। हाल ही में जब टंकी की सफाई के लिए उसे खोला गया तो उसमें छोटे-छोटे सांपों का झुंड नजर आया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
योगेंद्र साव और हाइवा मालिकों के बीच झड़प-पथराव, कई घायल, पूर्व मंत्री पर लेवी मांगने का आरोप
सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांपों के रेस्क्यू का अभियान शुरू किया। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पानी और सुरक्षित माहौल के चलते सांपों ने यहां डेरा जमा लिया था। गनीमत रही कि समय रहते सांपों की मौजूदगी का पता चल गया, वरना हादसा हो सकता था।
यूपी के महराजगंज के एक नवर्निमित मकान के टॉयलेट की टंकी में एक दो नहीं बल्कि सांपों का पूरा कुनबा देखने को मिला। एक साथ इतने सांपों को देख लोगों के पसीने छूट गए। #mahajganj #snake pic.twitter.com/w4MNYxol5g
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) May 21, 2025
सभी सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया और बाद में उन्हें आवासीय क्षेत्रों से दूर, पास के जंगल में छोड़ दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, नेपाल सीमा और आस-पास के वन क्षेत्रों से गांव की निकटता के कारण ही इतने सारे सांप पाए गए। गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ, सांप छिपने के लिए ठंडी, नम जगहों की तलाश करते हैं, अक्सर भूमिगत या घरों के खाली हिस्सों को अपना आश्रय बनाते हैं। ऐसे में यह संभव है कि इस्तेमाल नहीं होने वाली पानी की टंकियों में सांप अपना बसेरा बना लेते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह क्षेत्र वन्यजीव गतिविधियों के लिए नया नहीं है, लेकिन एक ही घर में 70 से अधिक सांपों का देखा जाना दुर्लभ है और इसने क्षेत्र में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिन पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने आश्चर्य और जिज्ञासा से लेकर वन विभाग की टीम की प्रशंसा तक सब कुछ दिखाया है। कई लोग एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में सांपों के पाए जाने से हैरान थे।