डेस्कः दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से चंद घंटे पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है और दोनों प्रमुख दल AAP और BJP एक-दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात भाजपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पीए 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है?? हार का डर साफ दिख रहा है आपियों को’
दरअसल जो युवक पकड़ाया है, वह कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गिरिखंड नगर में घूम रहा था। युवक का नाम गौरव है और वह उसके पास मिले पैसों को निजी बता रहा है। गौरव का कहना है कि वह मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर काम करता है। फिलहाल इस मामले में FIR नहीं हुई है, हालांकि आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम को बुलाया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण-पूर्व के DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग 5 लाख रुपए के साथ पकड़े गए हैं। तो जब टीम वहां पर पहुंची तो जो FST (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) की टीम है, उसने दो लड़के हैंड ओवर किए। इनमें से एक का नाम गौरव है और एक का नाम अजीत है।’
झारखंड का 1.36 लाख करोड़ वापस दो! नहीं तो देश में छा जाएगा अंधकार- हेमंत सोरेन
‘दोनों जो हैं MTS का स्टाफ हैं और हमें जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके अनुसार ये सीएम ऑफिस के साथ काम करते हैं। इनके पास से 5 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है, जो कि हमें हैंडओवर किया गया है। इसमें आगे की जांच हम लोग कर रहे हैं।’
पुलिस के अनुसार ‘अभी तक जो पता चला है, उसके अनुसार गौरव जो है वो सीएम के पीए का असिस्टेंट का काम कर रहा था और अजीत ड्राइवर का काम कर रहा था।’
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘वैसे अभी इलेक्शन का समय है तो 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर चलना वैसे भी प्रतिबंधित है। तो उन पैसों का क्या सोर्स है, कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे, उसकी हम अभी जांच कर रहे हैं।’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने झामुमो में वापसी की अफवाहों को किया खारिज
इसी मामले से जुड़े वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया। एफआईआर दर्ज। कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची जा रही है।’
आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया
खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है??🤦♂️
हार का डर साफ दिख… pic.twitter.com/8ptZM3Er0k
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 4, 2025