वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, “दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। संभवतः घटना को रात में अंजाम दिया गया था। मृतक घर में अकेले रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई। एफएसएल (FSL) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक जांच के लिए कार्रवाई कर रही है।
घर के बाहर एक अलमारी पाई गई है, उसकी जांच की जा रही है। घर में 3 गिलास पाए गए हैं, 3 बाइक पाई गई हैं। उसकी भी जांच की जा रही है। मामले में एक SIT का गठन किया गया है। CCTV फुटेज के अवलोकन के बाद 2 संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है।”
दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस हत्या को एक से ज्यादा हमलावरों ने मिलकर अंजाम दिया है। डीआईजी ने कहा कि उन्हें घटनास्थल से बड़े सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उन्होंने दावा किया कि आज शाम या फिर 24 घंटे के भीतर हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। डीआईजी ने ये भी बताया कि जीतन सहनी के घर के मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज मिले हैं।
जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारे: डीआईजी
डीआईजी ने कहा, इस हत्याकांड में शाम तक या अगले 24 घंटे में सफलता मिल जाएगी, कई अहम सबूत मिले हैं, मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज थे जिससे पता चलता है कि एक से अधिक हत्यारे शामिल है। यह हत्या किसी एक हत्यारे की करतूत नहीं है।
मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबुराम मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन का ज्यादा लिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि पुलिस मामले के उद्भेदन बहुत करीब पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा कि क्राइम सीन के पास से तीन ग्लास बरामद किए गए गए है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से पूछ ताछ की जा रही है। वही उन्होंने कहा कि अगले छह से आठ घण्टे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
दरअसल, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हाई प्रोफाइल होने के कारण दरभंगा के डीआईजी, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिला के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। वही पुलिस जीतन सहनी के घर मे काम करने वाले दो लोगो खाना बनाने वाला तथा दूध वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी मुंबई से पटना के लिए निकल चुके हैं।
बिहार में IAS अधिकारी संजीव हंस के घर ED की रेड, गुलाब यादव के ठिकानों पर भी चल रही है छापेमारी
दरभंगा: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दरभंगा के DIG बाबू राम ने कहा, हमें सुबह सूचना मिली,FSL टीम जांच कर रही है।हमें कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पास के तालाब में कुछ कागजों से भरी एक छोटी अलमारी मिली है। टेबल पर 3 खाली गिलास भी पड़े मिले pic.twitter.com/Fc4Tau93rI
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 16, 2024
सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी से की बात
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत भी की है और उनकी पिता के हत्या पर दुख जताया है। सीएम ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू, हत्या की जांच के लिए SIT का गठन
प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ: डीएम
जीतन सहनी की हत्या को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा, सभी अधिकारी जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होगी, प्रशासन परिवार के साथ है। ऐसा लग रहा है कि रात को कुछ लोग घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया है। जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
दरभंगा: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले पर डीएम राजीव रौशन ने कहा कि अनुसंधान जारी है, जल्द खुलासा किया जाएगा।@DarbhangaDm #BiharPolice pic.twitter.com/eSfLLrhzTW
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 16, 2024
मंगलवार की सुबह घर में मिली जीतन सहनी की लाश
बता दें कि मंगलवार यानी 16 जुलाई की सुबह जब आवाज देने के बाद भी मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी फूल लेने के लिए घर से बाहर नहीं निकले तो उनके पड़ोसी पवन सहनी ने अंदर जाकर देखा। घर के पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था और अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था।
पवन सहनी ने बताया कि जब वो घर के अंदर गए तो जीतन सहनी का शव उनके बिस्तर पर पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला था। उनकी हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि पेट का आंतरिक हिस्सा (आंत) तक बाहर निकल आया था।
झारखंड के इस जिले में तोड़े जाएंगे 206 घर, एनजीटी के नोटिस के बाद सरकार रेस
दोषियों को जल्द पहुंचाएंगे सलाखों के पीछे: डिप्टी सीएम
मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर नेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा। दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस घटना पर कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी के साथ है।
आरजेडी ने सरकार पर उठाए सवाल
आरजेडी ने इस हत्या को लेकर राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है। जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर है, कोई सुरक्षित नहीं है। लगातार अपराध हो रहा है। जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है, यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं।
हत्या की सूचना मिलने के बाद विरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच के बाद बताया कि शुरुआती तौर पर लगता है कोई चोरी के इरादे से घर में आया था और जब उसका विरोध किया गया तो उनकी हत्या कर दी गई।
दरभंगा: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर उनके चचेरे भाई पवन सहनी की प्रतिक्रिया सुनिए #BiharPolice #bihar pic.twitter.com/XclxuQnyf1
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 16, 2024
बताते चले कि घटना की जानकारी रात में किन्ही को नही मिली। मृतक जीतन सहनी प्रतिदिन सुबह में भजन सुना करते थे। जिसकी आवाज आस पास के लोगों को भी मिला करता था। लेकिन आज सुबह जब भजन की आवाज आस पड़ोस के लोगो ने नही सुनी तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो देखा तो उनका शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद यह बात पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई और इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।