पटना: वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर देशभर की राजनीति गर्म हो गई है। बिहार और यूपी के तमान नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। मुकेश सहनी भी पटना पहुंच गए है और दरभंगा के लिए रवाना हो गए है। मुकेश सहनी से गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने फोन पर बात की है और उनको न्याय मिलने का भरोसा जताया है। पटना पहुंचने के बाद मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं बाहर था जब यह हुआ, मैं अभी पहुंचा हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सज़ा दी जाए… मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं…”
पुलिस जांच में नये खुलासे
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, “दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। संभवतः घटना को रात में अंजाम दिया गया था। मृतक घर में अकेले रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई। एफएसएल (FSL) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक जांच के लिए कार्रवाई कर रही है।
घर के बाहर एक अलमारी पाई गई है, उसकी जांच की जा रही है। घर में 3 गिलास पाए गए हैं, 3 बाइक पाई गई हैं। उसकी भी जांच की जा रही है। मामले में एक SIT का गठन किया गया है। CCTV फुटेज के अवलोकन के बाद 2 संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है।”
दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस हत्या को एक से ज्यादा हमलावरों ने मिलकर अंजाम दिया है। डीआईजी ने कहा कि उन्हें घटनास्थल से बड़े सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उन्होंने दावा किया कि आज शाम या फिर 24 घंटे के भीतर हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। डीआईजी ने ये भी बताया कि जीतन सहनी के घर के मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज मिले हैं।