लोहरदगाःजिले के कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी व कुंदगढ़ा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि कुंदगढ़ा व बड़की चांपी गांव के ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि कुंदगढ़ा गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट शुरु हो गई।

इस घटना में बड़की चांपी निवासी सागर राम, कुंदगढ़ा निवासी इंदू देवी, सहिंद्र राम, लखन राम,रनिया देवी, तैय्याजी राम, आशीष राम, बड़की चांपी निवासी गुड़िया देवी व प्रेम कुमार घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद प्रेम राम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।