पटना : विधानपरिषद चुनाव को लेकर आरजेडी ने पांच उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है। आरजेडी कोटे से चार सदस्य विधानपरिषद जाएंगे तो एक सीट सहयोगी माले को देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के लिए आरजेडी ने जगह नहीं छोड़ी है।
आरजेडी विधायक रामविशुन लोहिया और राजवंशी महतो कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने आरजेडी की ओर से चार उम्मीदवार और सहयोगी माले को एक सीट देने का फैसला किया है। आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी, उर्मिला ठाकुर,फैसल अली का नाम तय किया गया है। कांग्रेस हमारे उम्मीदवार को समर्थन करें क्योकि राज्यसभा चुनाव में हमने कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश सिंह को समर्थन दिया था। 11 तारीख को 11 बजे सभी उम्मीदवार नामांकन करेंगे। हम लोग प्रस्तावक बने है।
महागठबंधन में कांग्रेस आरजेडी के बाद दूसरे नंबर की पार्टी है और आरजेडी ने कांग्रेस को सीट न देकर माले को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस के उम्मीदवार दिल्ली का चक्कर लगाते रहे, वही दूसरी ओर लालू यादव ने माले के साथ सीट का बंटवारा कर लिया। अब इस मामले में कांग्रेस का क्या स्टेंड रहता है आने वाले समय में पता चलेगा।