डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो ट्रेन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स को चलती ट्रेन में अंडा खाते और शराब पीते हुए देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी हंगाम मचा था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब एक बार फिर से मेट्रो ट्रेन का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो ऐसा है, जिससे कानून का उल्लंघन नहीं होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती मेट्रो ट्रेन में एक युवक झपकी ले रहा है। उसका सिर बार-बार आगे को झुक जा रहा था। पास में ही खड़ी खूबसूरत लड़की ने पहले उसे देखा फिर युवक को सहारा दिया। वायरल वीडियो को 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बाबूलाल मरांडी ने हफीजुल हसन को मंत्री से पद हटाने की मांग की, कहा- इस्लामिक एजेंडा चला रहे मंत्री
@veejuparmar के X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे युवक को नींद आने लगती है। वह झपकी लेने लगा। ऐसे में वह आगे की तरह बार-बार झुक जा रहा था। वहीं पास में एक खूबसूरत लड़की भी खड़ी थी। जब उसने युवक को झपकी लेते हुए आग की तरफ झुकते हुए देखा तो वह उसे सहारा देने लगी।
साथ ही उसके सिर पर हाथ भी फेरने लगी। युवक कुछ सेकेंड तक तो युवक सुकून में रहा, लेकिन फिर उसके बाद उसकी नींद टूट गई। वह आश्चर्य से युवती को देखने लगा। इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाते वक्त 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।
Moment hai bhai moment hai
pic.twitter.com/QL8frftA9e
— Vijay (@veejuparmar) April 12, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि मेट्रो ट्रेन कहां की है, जिसमें यह वाकया हुआ। बहरहाल, इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘क्या लकी बंदा है यार।’ दूसरे यूजर ने पोस्ट पर रिएक्ट किया- मोमेंट तो है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये मोमेंट कब आयेगा।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हैलो…इतना ख्याल रखने वाली मुझे कहां मिलेगी बताओ।’
नए वक्फ बोर्ड कानून का झामुमो ने किया विरोध, कहा- 1932 का खतियान हो स्थानीयता की पहचान