गिरिडीहः सरिया के अच्छुआटांड स्थित पीएम श्री झारखंड बालिका आवासीय (कस्तूरबा) विद्यालय की कक्षा नौ की पांच छात्राओं ने वार्डन आंशु कुमारी पर मारपीट का आराप लगाया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं से बातचीत के बाद उन्होने बीडीओ और शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद सरिया बीडीओ ललितनारायण तिवारी, बीईईओ अशोक कुमार, बीपीओ अक्षय प्रभाकरन, सीआरपी बीरेंद्र पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी संजय बर्णवाल विद्यालय पहुंचे।
फेसबुक पोस्ट से जमशेदपुर में हो गया बवाल, 15 राउंड चली गोलियों से दहला इलाका; 6 घायल
अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत कर मामले की जानकारी ली और वार्डन को फटकार लगाई। विद्यालय में भोजन की व्यवस्था और वार्डन के व्यवहार को लेकर जानकारी ली गई। छात्राओं ने बताया कि रविवार को 12वीं की छात्राओं ने कहा कि उनकी पढ़ाई और परीक्षा पूरी हो गई है। इसके बाद छात्राएं हॉस्टल में होली खेलने लगीं। अपने सीनियर क्लास की छात्रों के साथ होली खेल रही छात्राओं का शोर सुनकर वार्डन ने कक्षा नौ की छात्रा जीरवा कुमारी, रोशनी कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका भारती और सुषमा कुमारी की पिटाई कर दी। जीरवा कुमारी के घुटने में चोट आई, जिससे सूजन हो गया और चलने में परेशानी हो रही है। रोशन कुमारी के दाएं हाथ में गंभीर चोट लगी। घायल छात्रओं को देवकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीरवा कुमारी के पैर में सूजन है, दवा दी गई है। रोशनी के दाएं कंधे में हल्का फ्रैक्चर लग रहा है, उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दी गई है।
यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो पोस्ट के बाद मचा हड़कंप
खुद पर लगे आरोप को लेकर वार्डन आंशु वर्मा ने कहा कि छात्राएं रविवार को बहुत शोर कर रही थीं। उन्होने हॉस्टल जाकर छात्राओं को डांटा। इस दौरान छात्राएं अपने कमरों की ओर दौड़ने लगीं और गिरकर चोटिल हो गई। मारपीट करने का आरोप सरासर गलत है।