लखनऊ : यूपी के गोसईगंज के अर्जुनगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में सबसे आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर मरे पड़े जानवर से टकराने के बाद ये हादसा हुआ है ।इसमें 5 पुलिसकर्मियों के अलावा सड़क किनारे खड़े 5 लोग गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए ।हादसे की जानकारी मिलते ही DGP प्रशांत कुमार के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं।
ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, “यह करीब की घटना है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती है जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं… स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है…”