डेस्कः अक्सर सुनने में आता है कि कुत्ता वफादार जानवर है। कई बार इन्होंने ऐसे कारनामे किए जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। हाल के दिनों में कई मामले देखने को मिले जिनमें पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्तों ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। लेकिन यूपी के झांसी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई वाह कह रहा है।
एक पिटबुल ने अपने मालिक को बचाने के लिए जहरीले कोबरा सांप को पटक-पटक कर मार डाला। इस पिटबुल ने बच्चों को जैसे ही खतरे में देखा तो उन्हें बचाने दौड़ पड़ा और बिना कुछ सोचे समझे सांप पर हमला कर दिया। सांप को मार डालने के बाद ही पिटबुल रुका। उसे अपने मालिक खतरे में दिखे तो उसने उन्हें बचा लिया।
महिला टीचर के बारे में लिखी गंदी बात, छात्र को लड़कियों से पिटवाया; सदमे में पिता बीमार
मामला झांसी जनपद के रक्सा थानान्तर्गत शिव गणेश कालोनी का है। यहां रह रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंजाब सिंह ने अपने घर में पिटबुल और अन्य कई कुत्ते पाल रखे हैं। एक दिन पंजाब सिंह घर पर नहीं थे। उनका बेटा, बच्चे और नौकर घर में ही थे। शाम को बच्चे गार्डन में खेल रहे थे जिस समय वहीं एक जहरीला कोबरा सांप आ गया। कोबरा खेल रहे बच्चों की ओर बढ़ रहा था। तभी बच्चों ने सांप को देखा तो डर गए और चीखने लगे। बच्चों के शोर मचाते ही पास में बंधे पिटबुल ने अपनी रस्सी तोड़ी और बच्चों के पास पहुंचकर सांप पर हमला कर दिया।
झांसी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पिटबुल और कोबरा की खतरनाक लड़ाई हो रही है।
गार्डन में कुछ बच्चे खेल रहे थे. #पिटबुल की नजर कोबरा पर पड़ी तो उसने अपने दांतों से रस्सी को काटा और कोबरा से भिड़ गया. पिटबुल ने कोबरा को अपने मुंह में दबाया और जमीन पर पटक-पटकर उसे मार डाला। pic.twitter.com/bNbPJnGQX8
— Vishal Singh 🇮🇳 (@vishal_rajput01) September 24, 2024
रांची में हो रही बारिश, अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट, 40 KM की स्पीड से चल रही हवाएं
पिटबुल ने जहरीले कोबरा से लड़ाई की और बगीचे में खेल रहे बच्चों की जान बचाई। कुत्ते की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिनी नाम के पिटबुल ने सांप को काटा और बार-बार उसे जमीन पर पटक दिया। इससे सांप की मौत हो गई। पंजाब सिंह ने इस बारे में बताया कि उनके पिटबुल ने कई बार उनकी और उनके परिवार की जान ऐसे सांपों से बचाई है। खेतों में घर होने के कारण कई बार सांप घुस आते हैं और उनका पिटबुल परिवार की जान बचा लेता है। अब तक पिटबुल 8-10 सांपों को मार चुका है।