लोहरदगाः सुरेश गोपी, माननीय राज्यमंत्री, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन, भारत सरकार ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (टीएडीपी) की समीक्षा जिला परिषद कार्यालय,लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में की।समीक्षा बैठक में आज आकांक्षी जिला अंतर्गत निर्धारित इंडीकेटर्स की समीक्षा की गई और सौ प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निदेश सभी संबंधित विभागों को दिये।
स्वास्थ्य व पोषण के विषय अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच, एनीमिया, सिकल सेल जांच, साफ-सफाई, स्वच्छ पीने के पानी आदि बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि स्वस्थ रहने के लिए साफ पानी का उपयोग बहुत आवश्यक है। चाहे वह पीने का पानी हो या नहाने का पानी इस्तेमाल किया जाना हो, साफ पानी बहुत आवश्यक है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए। घरों में प्रसव की स्थिति में उसे स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट की देखरेख में कराये जाने का निदेश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था और समय से मरीजों को वहां तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था रखे जाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य व पोषण अंतर्गत लिंगानुपात, संस्थागत प्रसव, हीमोग्लोबिन जांच, नवजात द्वारा स्तनपान, टीबी रोगियों की पहचान आदि विषय पर चर्चा की गई व निदेश दिये गये।
शिक्षा के विषय पर प्राइमरी से पर प्राइमरी, अपर प्राइमरी से सेकेंडरी तक छात्र-छात्राओं के ट्रांजिशन पर चर्चा की गई और इसके लिए बेहतर पहल किये जाने का निदेश दिया गया ताकि कोई अपनी पढ़ाई अधूरी नहीं छोड़े। शिक्षा अंतर्गत विद्यालयों में गर्ल्स टॉयलेट, पीने का पानी, रनिंग वाटर, बिजली की व्यवस्था, सत्र प्रारंभ होने पर पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बच्चों को विद्यालयों में रागी के लड्डू मे चीनी का कम उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
कृषि व जल संसाधन विषय अंतर्गत माइक्रो इरिगेशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिला में एफपीओ की स्थिति की समीक्षा की गई। किसानों को केसीसी ऋण से अच्छादित किये जाने का निर्देश एलडीएम,लोहरदगा व जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। जिला के अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन हेतु स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने का निदेश डीपीएम जेएसएलपीएस को दिया गया। साथ ही साथ केज फिश कल्टीवेशन की भी जानकारी दी गई। किसानों को ऑर्गेनिक खेती हेतु प्रोत्साहित करने, प्रशिक्षित करने व उन्हें आवश्यक जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। माननीय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऑर्गेनिक फार्मिंग के लक्ष्य से संबंधित कैबिनेट के निर्णय से भी सभी को अवगत कराया गया। रसायनिक उर्वरकों से होनेवाले नुकसान के बारे माननीय राज्यमंत्री द्वारा जानकारी दी गई।
राज्यमंत्री द्वारा बैठक के उपरांत किस्को प्रखण्ड में स्थापित औद्योगिक सिलाई केंद्र का भी निरीक्षण किया। औद्योगिक सिलाई केंद्र के निरीक्षण के बाद माननीय राज्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम अंतर्गत सिलाई केंद्र में लगे सक्षम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया और विभिन्न कृषि उत्पाद समूहों द्वारा बनाये उत्पादों का अवलोकन किया। जिला प्रशासन की ओर से राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद भेंट किया गया। माननीय राज्यमंत्री द्वारा मोबाइल मिनी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया। समस्त कार्य के लिए माननीय राज्यमंत्री द्वारा उपायुक्त, लोहरदगा की सराहना की गई।
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक नीलम सुषमा सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखण्ड किस्को के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरूण उरांव, पीपीआइए फेलो समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।