दिल्लीः कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगा चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ने वाले उमाशंकर अकेला की फिर से पार्टी में वापसी हो गई है ।ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ उनकी तस्वीर इरफान अंसारी ने पोस्ट की है। दिल्ली में कांग्रेस के विधायक और मंत्री इरफान अंसारी और केसी वेणुगोपाल के साथ उमाशंकर अकेला की फोटो सामने आई है । उसके बाद दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान भी वे नजर आए । दिल्ली के दर बाजार में राहुल गांधी के कार्यक्रम में उमाशंकर यादव भी पहुंचे हैं ।
आज कांग्रेस महासचिव @kcvenugopalmp.k.C. Venugopal जी से मुलाकात कर झारखंड में संगठन के विस्तार और सरकार की कार्यों पर विस्तार रूप से चर्चा हुई। उन्हें इससे अवगत कराया की झारखंड में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन सरकार की योजनाओं से हर दिन लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है, और… pic.twitter.com/8FX67NW68Q
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) February 1, 2025
गौरतबल है कि उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव 2024 के समय पार्टी छोड़ दी थी । उमाशंकर अकेला ने आरोप लगाया था कि दो करोड़ रुपए नहीं दिए इसलिए उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया । कांग्रेस ने अरुण साहू को टिकट दिया था ।