डेस्क : 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मकर संक्रांति और पोंगल पर्व को देखते हुए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि परीक्षा की नई तारीख का एलान नहीं किया गया है।
सबसे सुंदर साध्वी कही जाने वाली हर्षा रिछारिया की हकीकत जान हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा है वायरल
वहीं 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने नियत समय पर ही होगी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 16 जनवरी को निर्धारित परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी।
महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी की चर्चा क्यों ?
दरअसल, तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने पहले ही पोंगल त्योहार को देखते हुए केंद्र सरकार से 14-16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने का आग्रह किया था। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है।उन्होंने ये भी कहा था कि तमिलनाडु सरकार ने पोंगल के अवसर पर 14 से 16 जनवरी 2025 तक की छुट्टियां पहले ही घोषित कर दी हैं।