रांचीः झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकदल के नेता के चुनाव हेतु भाजपा संसदीय बोर्ड ने घोषित किए दो केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय वन ,पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद डॉ के. लक्ष्मण बनाए गए हैं पर्यवेक्षक राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी एवम सांसद श्री अरुण सिंह ने इस बाबात जारी कर दिए हैं पत्र ।
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव को लेकर चुनाव परिणाम के बात से ही माथापच्ची चल रही थी लेकिन झारखंड बीजेपी के विधायक किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहे थे लिहाजा अब केंद्रीय बीजेपी इस मामले में पर्यवेक्षक के जरिए नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेगी । बाबूलाल मरांडी, नीरा यादव और सीपी सिंह इस दौड़ में आगे चल रहे हैं ।