यूपीः यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले तुफैल को गिरफ्तार किया है। पाक के लिए जासूसी करने वाले तुफैल के मोबाइल से एटीएस को राष्ट्रविरोधी वीडियो, मैसेज, फोटो, मिले हैं। प्रयागराज में बस कंडक्टर पर धार्मिक नारेबाजी कर हमले से वह खासा प्रभावित था। अक्सर वह प्रयागराज की घटना को व्हाट्सएप ग्रुपों पर भेजकर उकसाने वाले संदेश भेजता था।
अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाता था। पाकिस्तान के 600 नंबरों से मो. तुफैल के संपर्क में था। तुफैल इनपुट को शेयर करता था। इन नंबरों को एटीएस ने अन्य इंटेलिजेंस इकाइयों को सौंप दिया है। पाकिस्तान में इनकी गतिविधियां क्या है, ये किन-किन संगठनों से जुड़े हैं, पूरा विवरण सामने आएगा।
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की लाठी-डंडे से पिटाई की, वीडियो वायरल
साल 2023 में 24 नवंबर को प्रयागराज के सिविल लाइन से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में सवार इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र हाजीगंज सोरांव निवासी लारेब हाशमी ने कॉलेज गेट के सामने किसी बात पर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से विवाद कर लिया था।
इस दौरान चापड़ से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया था। हमला करने के बाद चापड़ लहराते हुए धार्मिक नारे लगाये। वीडियो बनाकर पैगंबर साहब के अपमान का बदला लेने की बात कही थी। उक्त घटना का वीडियो, मैसेज मो. तुफैल अपने बनाये व्हाट्सएप ग्रुपों पर शेयर करता था। राजस्थान में हमले के वीडियो भी वह शेयर करता था।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तुफैल बहुत कम लोगों से बातचीत करता था। हालांकि बाहरी लोग उसके यहां आते-जाते थे, उन लोगों से वह मिलता था। बाहर से आने वाले लोग वाराणसी के नहीं लगते थे। गिरफ्तारी के बाबत परिजनों ने चुप्पी साध रखी थी। उनका कहना था कि पुलिस आई और उठाकर ले गई। वह किन मामलों में उठाया गया है, कुछ पता नहीं है।
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री वाली नौकरियों में भी मिलेगा आरक्षण
मो. तुफैल जब 22 साल का था, पिता ने उसकी मां को तलाक दे दिया। इसके बाद तुफैल अपनी मां और छोटे भाई के साथ आदमपुर के नवापुरा स्थित ननिहाल आ गया। यहीं बुनकरी करने लगा। बाद में वह फाल्स सिलिंग का काम करने लगा। उसकी शादी नहीं हुई है। वह मदरसे से सातवीं तक ही पढ़ा है।
तुफैल फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तान सेना में है। एटीएस और अन्य खुफिया इकाइयां फेसबुक आईडी के साथ ही उसके अन्य सोशल अकाउंट के बारे में छानबीन कर रही हैं। पता चला है कि तुफैल उक्त महिला को देश से जुड़ी स्मृतियों, घाटों आदि के वीडियो, फोटो भेजता था। उसने उसे नेपाल के रास्ते दो बार उपहार भी भेजे थे।
19 व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़े थे 800 लोग
मो. तुफैल ने वाराणसी में अलग-अलग कुल 19 व्हाट्सएप ग्रुप बनाये थे। इनमें 800 लोग जुड़े हैं, जो वाराणसी, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही के हैं। एटीएस ने इन ग्रुपों से जुड़े नंबरों को रडार पर लिये हैं। इनके बारे में निगरानी शुरू की गई है।
बिहार में आईएएस, बीएएस का तबादला; 17 SDO समेत 20 अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी
2018 में कट्टरपंथियों के संपर्क में आया
एटीएस सूत्रों के अनुसार वह सात साल से कट्टरपंथियों के प्रभाव में था। 2018 में उसने पंजाब के सिरहिंद और कन्नौज में धार्मिक यात्रा की। इस दौरान वह विभिन्न धार्मिक नेताओं से मिला। इसके बाद उसका झुकाव कट्टरपंथी नेताओं की ओर होने लगा।
2018 में वह पाकिस्तान में प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़े कुछ लोगों से संपर्क में आया। इस संगठन के नेताओं के वीडियो वह गौर से सुनता था। भारत में शरियत कानून लागू करने, 2047 तक भारत पर मुस्लिम शासन के जरिये गजवा-ए-हिंद की स्थापना जैसे आंदोलनों में शामिल होने लगा था।
MP में सांप घोटालाः एक शख्स की सांप के काटने से 38 बार मौत, हर बार मिला 4 लाख का मुआवजा
मौलाना शाद रिजवी के वीडियो शेयर किये: पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से खासा प्रभावित मो. तुफैल कट्टरपंथी मौलाना शाद रिजवी के वीडियो शेयर करता था। मौलाना शाद के वीडियो शेयर कर वह लोगों से भारत विरोधी संगठनों से जुड़ने, एकजुट होने की अपील करता था।
रिमांड पर लेगी एटीएस
एटीएस मो. तुफैल को कस्टडी रिमांड पर लेगी। चूंकि उसके पास से केवल मोबाइल और सिम मिला है। पूर्व में उसने सिरहिंद, कन्नौज के साथ कहां-कहां यात्राएं की। किन लोगों से संपर्क में रहा है, इसकी पूरी जानकारी के लिए रिमांड में पूछताछ की जाएगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर महिला से से’क्स करते दिखे भाजपा नेता; CCTV में कैद हुआ अश्लील कांड