गुमलाः बुधवार को कामडारा थाना क्षेत्र के रांची-सिमडेगा रोड़ पर दुर्गा मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक और बाइक के बीच हुई भिड़त में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में युवक को कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान जामटोली गांव निवासी हरखू लोहरा का पुत्र बीसु लोहार के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान जरिया गांव निवासी राय स्वांसी का पुत्र जतरू स्वांसी के रूप में हुई है।
गुमला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, JJMP के तीन उग्रवादी हुए ढेर
खरीदारी करने जा रहे थे युवक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो युवक कामडारा के जरिया गांव से सुबह करीब 9:30 बजे एक मोटरसाइकिल (JH23C5454) में सवार होकर कामडारा बस्ती कुछ सामान खरीदने जा रहे थे। वे कामडारा बस्ती पहुंचने ही वाले थे। तभी एक यात्री बस को आगे ओवरटेक करने के क्रम में सामने से सिमडेगा की ओर से एक ट्रक आ गया। ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बीसु लोहार ट्रक के चक्के से बुरी तरह से कुचला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं जतरू स्वांसी भी ट्रक के नीचे फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कामडारा पहुंचाया।






