दुमकाः शनिवार देर शाम मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबना गांव में बाइक सवार अपराधियों ने आभूषण कारोबारी संजय राणा को गोली मार दी। इसके बाद अपराधियों ने संजय राणा के बाइक की डिक्की में से तीन किलो चांदी और 14 हजार रुपया कैश लेकर फरार हो गए। घायल कारोबारी को फूलो झानो कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जयराम महतो की दादी पोते के विधायक बनने के बाद भी बेच रही है सब्जी, तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
मसलिया थाना क्षेत्र के पहरोडीह के रहने वाले संजय राणा का आश्रम मोड़ के पास आभूषण की दुकान है। वो रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से आभूषण लेकर घर जा रहा था, जैसे ही वो महुलबना गांव के पास पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोकने की कोशिश की, संजय ने अपराधियों की नीयत को भांपते हुए बाइक की स्पीड तेज कर दी। इसके बाद अपराधियों ने संजय के कमर के पास गोली मार दी। गोली लगने के बाद संजय नीचे गिर गया और अपराधी उसके डिक्की में रखी चांदी और रुपया लेकर फरार हो गए। संजय के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. संजय को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां नगर थाना के प्रभारी अमित लकड़ा ने उससे बात की, लेकिन वह कुछ बता नहीं सका। डाक्टरों ने गोली निकालने के साथ बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया। संजय के पिता मनबोध राणा का कहना है कि अपराधी तीन किलो चांदी के अलावा सारा रुपया लेकर भाग गए।