लोहरदगा : सेन्हा थानाक्षेत्र के कंडरा केरा झरिया पुल के समीप बाक्साइड लोड़ ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतना जबदस्त था कि काफी दूर तक बाइक सड़क पर रगड़ता हुआ घुमते रहा और इस दौरान बाइक में आग भी लग गई। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सड़क पर हुए घर्षण की वजह से जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहरदगा-गुमला मेन रोड़ पर लोहरदगा की ओर से आ रहे बाइक सवार ट्रक की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर सेन्हा थाना के अवर निरीक्षक गणेश कुमार ने पूरी घटना को लेकर पड़ताल की। क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।