डेस्कः यूपी के शाहजहांपुर में अपनी ज्वाइनिंग के पहले ही दिन आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह को हंगामे का सामना करना पड़ा। वकीलों की नराजगी को लेकर कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी। एक आईएएस अधिकारी की इस तरह से कान पकड़ कर उठक-बैठक करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिंकू सिंह ने मंगलवार को ही पुवायां तहसील में ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए। इसी बीच तहसील परिसर में एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देख रिंकू सिंह नाराज हो गए।
डिंपल यादव पर TV चैनल के स्टूडियों में की आपत्तिजनक टिप्पणी, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कर दी पिटाई
उन्होंने मुंशी से ऐसा करने के कारण उठक-बैठक कराई। इसके साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी भी दी। यह खबर वहां से कुछ दूर चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची तो आक्रोश फैल गया। उठक बैठक करने वाला मुंशी भी धरना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसडीएम रिंकू सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद ही धरना स्थल पर पहुंच गए और कहा कि खुले में पेशाब करना गलत है, चाहे कोई भी हो। इस पर वकीलों ने तंज कसते हुए कहा कि एसडीएम साहब भी उठक-बैठक लगाएं। इस पर एसडीएम ने पूछा कि तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी कौन है, जवाब मिला—आप। फिर क्या था, एसडीएम ने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक शुरू कर दी।
Mathura Lassi War:लस्सी बेचने को लेकर हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, VIDEO VIRAL
उन्हें रोकने की कोशिश एक मुंशी ने की तो एसडीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने दोबारा उठक-बैठक लगाई। यह देख बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उन्हें रोका और माहौल शांत करने का प्रयास किया। विवाद बढ़ता देख एडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन दोपहर तीन बजे तक धरना जारी रहा। वकीलों का कहना था कि किसी भी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामला अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है।
उत्तर प्रदेश –
शाहजहांपुर में IAS ऑफिसर रिंकू सिंह ने कान पकड़कर वकीलों के सामने उठक–बैठक लगाई, माफी मांगी। ऑफिसर ने वकीलों से कहा था कि तहसील परिसर में गंदगी करने वालों से उठक–बैठक लगवा देंगे। इस बयान से वकीलों में आक्रोश था, वो आंदोलन कर रहे थे। pic.twitter.com/eXLpRffVPZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 29, 2025
मनीष कश्यप भिड़ गए यूटयूबर्स से, हुई धक्का-मुक्की, जन सुराज के कार्यक्रम में जमकर हंगामा
क्या बोले SDM
एसडीएम रिंकू सिंह का कहना है कि कुछ लोग शौचालय के बाहर दीवार पर लघुशंका कर रहे थे, मैंने उनसे उठक-बैठक लगवाई। जब मैं वकीलों के धरने में पहुंचा तो उन्होंने कहा कि शौचालय में बहुत गंदगी है, इसकी जिम्मेदारी आपकी व तहसीलदार की है। क्या आप उठक-बैठक लगाएंगे या आम आदमी ही उठक-बैठक लगाने के लिए बना है। इसके बाद मैंने वकीलों का चैलेंज स्वीकार किया और धरनास्थल पर ही उठक-बैठक लगाई।







