बाघ को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है। लेकिन क्या हो जब जंगल के राजा का आमना-सामना किंग कोबरा से हो जाए? सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग टाइगर बनाम किंग कोबरा के साथ पोस्ट कर रहे हैं। आईएफएस रमेश पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर करते हुए लिखा- कोबरा और एक बाघ के बीच बातचीत का अंश।
वीडियो की शुरुआत में एक बाघ कीचड़ भरे नाले के बीच में खड़ा दिखाई देता है। ऐसा लग रहा है कि शायद बाघ नाले को पार करना चाहता है लेकिन, तभी वो सामने किंग कोबरा को देखकर ठहर जाता है। जैसे ही कोबरा की नजर बाघ पर पड़ती है, बाघ को पीछे होना पड़ता है।
अलग पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव; दिल्ली से लौटने के बाद चंपाई सोरेन को लेकर अटकलें
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा बाघ को आते देख सतर्क हो जाता है और अपने बचाव के लिए फन उठा लेता है। कोबरा की चेतावनी देखकर बाघ सहम जाता है और अपने कदम पीछे कर लेता है। हालांकि कोबरा नहीं बाघ पर हमले का प्रयास करता है और न ही उसकी ओर बढ़ता है लेकिन, बाघ पीछे जाते हुए देखा जा सकता है।
Interaction of a Cobra and a young Tiger. Interesting to watch. pic.twitter.com/MTz1Ih37CA
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) August 19, 2024
इस वीडियो ने कई प्रकृति प्रेमियों का ध्यान खींचा है। लोगों को बाघ और कोबरा के बीच का आमना-सामना काफी दिलचस्प लगा। एक यूजर ने कहा, “मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं कि जानवर खतरे को कैसे पहचान लेते हैं। थाईलैंड में रहते हुए, हमारा कुत्ता भी जानता है कि कब कुछ कीड़ों और अन्य जीवों को अकेला छोड़ देना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि बाघ इस बात को लेकर भ्रमित लग रहा है कि “इस स्थिति से कैसे निपटा जाए” और इसीलिए उसने “वीरता दिखाने के बजाय समझदारी” दिखाई है।
Champai Soren के तेवर पड़े नरम, शिबू सोरेन से दो बार हुई फोन पर बातचीत