श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने OPERATION KELLER चला कर तीन आतंकियों को मार गिराया है । कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है।दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शोएकल केलर इलाके में भारतीय सेना ने इस बड़ी आतंकरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया।
राष्ट्रीयराइफल्स की एक यूनिट को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर सेना ने एक सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन शुरू किया।जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन कुख्यात आतंकवादी मारे गए।
बताया जा रहा है कि कि मारे गए आतंकवादी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। इस समय भी ऑपरेशन केलर जारी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी और आतंकवादी की मौजूदगी से इनकार न किया जा सके।