डेस्कः अमृतसर के खंडवाल क्षेत्र स्थित मंदिर में देर रात ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के मधेपुरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शातिर बदमाश हथियार और ग्रेनेड की सप्ताई में शामिल थे।
तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, कहा-ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिये जाओगे
इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सात मार्च को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था जिनके पास से हेरोइन बरामद की गई थी। मामले की जांच के दौरान तीन युवक कर्ण, साजन और मुकेश के नाम सामने आये थे। कर्ण वीकेआई से जुड़ा था और हथियार सप्लाई करता था। कर्ण को फॉलो करते हुए पुलिस बिहार के मधेपुरा पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

होली के मौके पर फुल मस्ती में तेजप्रताप
चाचा नीतीश कुमार को स्कूटी से खोजने निकल पड़े @TejYadav14 @RJDforIndia #Holi #tejpratapyadav #Bihar pic.twitter.com/IYPdpq22gm
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 15, 2025
होली के दिन हुए दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने गए ASI का मर्डर, एनकाउंट में भागने के दौरान घायल हुआ हमलावर, बिहार में पिछले दो दिनों में दो पुलिसकर्मी की हत्या
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये शातिर बदमाश ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, पुलिस को इनके ठिकानों की भी जानकारी मिली है। उन्होने कहा कि जब से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था उसी समय से पुलिस को शक था कि ये लोग इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे सकते है। ये लोग वहीं के रहने वाले है। पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ करेगी। ये तीनों नेपाल भागने की तैयारी में थे तभी पुलिस ने धर दबोचा। बता दें कि पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई धमाके किए गए हैं, इस ताजा घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं ।