डेस्कः बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की एक बड़ी घटना हुई। चोरी के दौरान एक चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया।
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हमले में सैफ का जख्म गंभीर नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं।
परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। फिलहाल पुलिस की शुरुआती जांच के बाद जल्द ही मामले पर हम आपको विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।